
विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
देहरादून भद्रकाली एनक्लेव न्यू बस्ती सहस्त्रधारा रोड में अवैध गैस रेफलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से छेत्र मे अफरा तफरी मच गई गैस सिलिंडर फटने से घर मेआग लग गई जिसने अवैध गैस रिफ़्लिंग करने वाले दो लोग झुलस गए सुचना पर एफएस यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचने पर एमएफई से पंपिंग कर हौज रील के जरिए आग पर काबू पाया पुलिस टीम को मोके पर एक भारत गैस की बोलेरो पिकअप खड़ी थी। और कमरे में कुल नौ सिलिंडर रखे हुए थे। एफएस यूनिट द्वारा सभी सिलिंडरो को बाहर निकाला गया फायरकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से रुक गई वरना आसपास के घरों तक भी आग फैल सकती थी सिलिंडर फटने के बाद लगी आग से कमरे में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया और मकान की टिन की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ही और जिला पूर्ति विभाग मामले की जाँच कर रहा है l
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |