थाना सेलाकुई पर एक महिला द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ मजदूरी का कार्य करने वाले 01 व्यक्ति फरहान के द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी प्रार्थना पत्र लाकर दाखिल किया गया, जिसके आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 376/505भादवी तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम फरहान पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अभियुक्त को धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार किया गया था।
अभियोग की विवेचना में नाबालिक से दुष्कर्म की घटना में अभियुक्त का सहयोग करने तथा उसे आश्रय देने में 01 व्यक्ति दिनेश यादव तथा 01 युवती मुस्कान की संलिप्तता पाई गई, प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तों को आज दिनांक 03/03/24 को पुलिस टीम द्वारा जमनपुर सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- दिनेश यादव पुत्र छोटेलाल निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 25 वर्ष
2- मुस्कान उर्फ सफिया पुत्री समीम निवासी किरतपुर बिजनौर हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई उम्र 19 वर्ष

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री