रोहित मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून शैलेश तिवारि के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सधन चैकिंग अभियान चलाते हुए आज पहले दिन ही 155 लापरवाह वाहन चालको का चालान काटा गया
अभियान में देहरादून शहर में राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ की अगुवाई में परिवहन कर अधिकारी एम०डी० पपनोई, श्री जितेन्द्र बिष्ट, श्रीमती श्वेता रौथाण एव परिवहन उप निरीक्षक आनंद रतूड़ी एवं शशिकान्त तेंगवाल द्वारा हरिद्वार मार्ग, सहारनपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, चकराता मार्ग, शिमला बाईपास मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा बताया गया कि अभियान में ओवर स्पीड करते पाये जाने पर 85, बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के अभियोन में 62 वाहनों के चालान किये गये हैं।
ओवर स्पीड एवं ओवर लोड करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध भी निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी व चालकों की काउंसलिंग भी की जायेगी।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त