रोहित मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून शैलेश तिवारि के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सधन चैकिंग अभियान चलाते हुए आज पहले दिन ही 155 लापरवाह वाहन चालको का चालान काटा गया
अभियान में देहरादून शहर में राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ की अगुवाई में परिवहन कर अधिकारी एम०डी० पपनोई, श्री जितेन्द्र बिष्ट, श्रीमती श्वेता रौथाण एव परिवहन उप निरीक्षक आनंद रतूड़ी एवं शशिकान्त तेंगवाल द्वारा हरिद्वार मार्ग, सहारनपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, चकराता मार्ग, शिमला बाईपास मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया।
एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा बताया गया कि अभियान में ओवर स्पीड करते पाये जाने पर 85, बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के अभियोन में 62 वाहनों के चालान किये गये हैं।
ओवर स्पीड एवं ओवर लोड करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध भी निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी व चालकों की काउंसलिंग भी की जायेगी।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार