चमोली, 05 अक्टूबर।
थाना बद्रीनाथ की सूचना पर SDRF ने संतोपथ मार्ग से एक ट्रेकर का शव बरामद किया है। शव को टीम ने स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना बद्रीनाथ द्वारा सूचना दी गई थी कि सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 12 से 13 किमी दूर एक ट्रेकर की मौत हो गयी है। चूंकि घटनास्थल पर पैदल मार्ग द्वारा ही पहुंचा जा सकता है और उस स्थान तक पहुंचने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। जिस पर SDRF पोस्ट बद्रीनाथ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार डेविड (60), निवासी मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था। मुम्बई से आये इस ट्रैकिंग दल में कुल 09 सदस्य शामिल थे। जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था। रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। चूंकि कैंपिंग स्थल में नेटवर्क नहीं था व मुख्य मार्ग से 12 से 13 किमी दूर था। जिसकारण बाबत ट्रैकिंग दल द्वारा सुबह होने पर थाने को सूचित किया गया। SDRF टीम द्वारा लगभग 25 km पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर , बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार