
*उ0नि0 शशिभूषण नेगी तथा आरक्षी 735 प्रवीण* द्वारा *सर्वे चौक* पर यातायात संचालन कर रहे थे कि समय करीब *12.00 बजे क्रास रोड से सर्वे चौक* की ओर आ रहा दुपहिया वाहन *जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे तथा वाहन के आगे नम्बर प्लेट नहीं थी* को कां0 735 प्रवीण द्वारा रोके जाने का इशारा किया गया परन्तु वाहन चालक द्वारा कट मारते हुए अपने वाहन को सर्वे चौक से रोजगार तिराहा की ओर भगा दिया जिस पर उक्त वाहन चालक के इस प्रकार भाग जाने पर उ0नि0 शशिभूषण को संदिग्ध प्रतीत होने की स्थित में आरक्षी प्रवीण को वाहन का पीछा करनें हेतु कहा जिस पर उक्त आरक्षी द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर वाहन को रोजगार तिराहा के पास पकड लिया जिसमें उक्त आरक्षी दौडते समय गिरते-गिरते बचा ।
उ0नि0 शशिभूषण द्वारा वाहन चालक रिजवान जो कि सहस्त्रधारा क्रासिंग में मैकेनिक का कार्य करता है से वाहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया न ही वाहन स्वामी का नाम बता पाया जिस पर उक्त उ0नि0 द्वारा वाहन के पीछे की लगी नम्बर प्लेट को देखा तो उसमें नम्बर दर्ज नहीं था जिससे संदिग्धता ओर बढ गयी । उक्त उ0नि0 द्वारा ई-चालान मशीन के माध्यम से वाहन के चैसेस नम्बर से वाहन स्वामी के ज्ञात मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो *वाहन स्वामी श्री सुमित दिवाकर द्वारा बताया गया कि उनका वाहन अप्रैल 2023 में गाजियाबाद से चोरी हो गया था जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा थाना कवि नगर, गाजीयाबाद में दिनांक 21/04/2023 को अभियोग भी पंजीकृत किया गया है* ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार