देहरादून
*दिनांक 31/01/2026 को रविदास जयन्ती के अवसर पर यातायात डायवर्ट प्लान*
*समय 14.00 बजे*
शोभा यात्रा रूट – डीएल रोड– बैनी बाजार – बहल चौक – ओरियण्ट चौक – पल्टन बाजार – राजा रोड कट – तहसील चौक – कनक चौक – सर्वे चौक – डीएल रोड पर समाप्त
1- शोभा यात्रा के डीएल रोड से चलने पर सभी जगह से यातायात सामान्य रहेगा।
2- शोभा यात्रा के डीएल रोड से बैनी बाजार पहुँचने पर बहल चौक से सर्वे चौक से आने वाला ट्रैफिक नही आयेगा। सर्वे चौक से बैनी बाजार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जायेगा।
3- शोभा यात्रा के बहल चौक पर पहुँचने पर सर्वे चौक से बहल चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोजगार तिराहा होते हुए भेजा जायेगा। साथ ही बहल चौक से बैनी बाजार जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोककर भेजा जायेगा।
4- शोभा यात्रा के बहल चौक पास करने पर शोभा यात्रा के साथ –साथ यातायात का संचालन भी किया जायेगा।
5- शोभा यात्रा के ग्लोब चौक पहुँचने पर पैसिफिक तिराहा से ग्लोब चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।
6- शोभा यात्रा के घण्टाघर पहुँचने पर दर्शनलाल चौक और ओरियण्ट चौक से घण्टाघर की तरफ यातायात को आंशिक तथा आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
7- शोभा यात्रा के पल्टन बाजार में प्रवेश करने पर सभी जगह से ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जायेगा।
8- शोभा यात्रा के राजा रोड पहुँचने पर प्रिन्स चौक से तहसील जाने वाले यातायात को चन्दन नगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
9- शोभा यात्रा तहसील चौक पहुँचने पर द्रोण कट से तहसील चौक जाने वाले ट्रैफिक को आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
10- शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पहुँचने पर तहसील चौक और बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा।
11- शोभा यात्रा के लैंसडाउन चौक पहुँचने पर दर्शनलाल चौक व बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा।
12- शोभा यात्रा के कनक चौक पहुँचने पर ओरियण्ट चौक और लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा।
13- शोभा यात्रा के सर्वे चौक पहुँचने पर कनक चौक, क्रॉस रोड और बहल चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा।
14- शोभा यात्रा के करनपुर बाजार में पहुँचने पर सर्वे चौक से करनपुर बाजार की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा और सभी डायवर्ट प्वांइटो से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
*बैरियर प्वांईट :-*
1- बहल चौक
2- सर्वे चौक
3- दर्शनलाल चौक
4- प्रिन्स चौक

More Stories
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने कसी कमर,नगर की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त सड़कों के लिए सीएलजी बैठक में बनी रणनीति !
कार सवार और बुलेट चालक को महंगा पड़ा शराब पीकर वाहन चलाना, पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही कर वाहन किये जब्त !