सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध* भी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व* में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान दिनांक 27.01.2025 को *भीमताल झील में दिल्ली से आए 05 युवकों द्वारा झील में वोटिंग करते समय स्टंट* कर किये जाने पर पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह का कृत्य करने से रोका गया। भीमताल पुलिस द्वारा सभी युवकों, 1.आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता निवासी नई दिल्ली, 2. रोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी नई दिल्ली, 3. गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी नई दिल्ली, 4. प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण निवासी नई दिल्ली, 5- राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार निवासी सोन गांव भीमताल, 6- जावेद पुत्र लियाकत हुसैन निवासी सलडी भीमताल *वोट मालिक* को थाना हाजा लाकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई *नाव मालिक का भी 5000 रुपये का चालान* किया गया तथा *भविष्य में ऐसे स्टंट न करने की हिदायत* दी गई।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 रविंद्र सिंह राणा
का0 मंनोज पंत
का0 हरीश बिष्ट
साध ही नैनीताल पुलिस ने आम लोगो से अपील की है कि वे यातायात नियमो का पालन करें। वाहनों/नावों से *ख़तरनाक स्टंटबाजी न करें। जिससे वे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे व अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे। *”ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है”
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद