September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल के सहयोग से रामनगर क्षेत्र में, लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक चहल-कदमी कर सकेगे पर्यटक और स्थानीय लोग, पुलिस ने बैरियर लगा कर दिया पैदल चलने वालो को सुरक्षा भरोसा।


रामनगर क्षेत्र वासियों एवं आगंतुक पर्यटको को चहल- कदमी (मॉर्निंग/इवनिंग वॉक) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीमान जिलाधिकारी नैनीताल महोदय द्वारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक जाने वाले मार्ग में प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक एवं सायंकाल 6:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य उक्त मार्ग में केवल चहल कदमी हेतु पद यात्रियों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं।
इसी क्रम में श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा उक्त मार्ग के दोनों ओर अधीनस्थ पुलिस बल को नियुक्त किया गया है जिससे उक्त समयानुसार किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना हो एवं दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।क्योंकि मॉर्निंग/इवनिंग वॉक के दौरान पूर्व में कई बार अनियंत्रित/तेज रफ्तार वाहनों से चहल कदमी करने वाले लोगो के साथ दुर्घटनायें देखी गई हैं।
अतः एसएसपी नैनीताल के आदेशो के अनुपालन में आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 से अग्रिम आदेशों तक मार्ग के एक ओर लखनपुर चुंगी मैं श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर और मार्ग के दूसरी ओर कोसी बैराज रामनगर में श्री आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्सन किया जा रहा है। जिससे मॉर्निंग/इवनिंग वॉक करने वाले स्थानीय निवासियों एवं आगंतुक पर्यटकों को सुगम सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल मिल सके।

You may have missed

Share