आज परिवहन विभाग देहरादून ने घने कोहरे के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं एवं टूरिस्ट बसों में घटित हो रही अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत डॉ0 अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा देहरादून संभाग के सभी प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स एवं इंटरसेप्टर दलों को सड़क किनारे खड़े ट्रक, डम्पर, ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनां की चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। प्रवर्तन दलों को वाहनों में रिफ्लेक्टर, इंडीकेटर, हैडलाईट, बैक लाईट, फॉग लाईट की जांच करने के निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त यात्री बसों में अग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों, अग्निशमन यन्त्र लगाये जाने आदि के सम्बन्ध में जांच करने के निर्देश दिये गये। संभागीय निरीक्षक(प्राविधिक) को भी वाहनों में आग से सुरक्षा हेतु वायरिंग, अग्निशमन यन्त्र आदि की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।
आरटीओ, प्रवर्तन डॉ0 अनीता चमोला द्वारा दिये गये निर्देशों पर प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स, इंटरसेप्टर दलों द्वारा जनपद देहरादून एवं हरिद्वार में भार वाहन एवं यात्री वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत 421 वाहनों के चालान किये गये हैं जिसमें 78 ट्रक/डम्पर एवं 36 बसों के चालान किये गये हैं। आरटीओ डॉ0 अनीता चमोला द्वारा स्वयं भी वाहनें की चैकिंग की गयी तथा मानक के अनुसार न पाये जाने पर 03 बसों को चालान कर बन्द किया गया।

आरटीओ द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे वाहन को मार्ग पर किनारे सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें तथा रात्रि में वाहन की लाईटें, फॉग लाईट जलाकर रखें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यात्री बसों में भी अग्निसुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाने की अपील वाहन स्वामियों से की गयी है।

More Stories
एसएसपी देहरादून की नशा तस्करों के विरुद्ध मुहीम जारी, एक और हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को PIT NDPS ACT के तहत जिला कारागार में कराया गया निरूद्व
ग्रामीण आजीविका बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कर रही है ठोस प्रयास, रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने निर्देशक ऋषभ कोहली और प्रशांत उपाध्याय के निर्देशन में परिवर्तन पिक्चर के बैनर तले बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखंड के टीजर और पोस्टर का किया विमोचन