December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

घने कोहरे मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कसी कमर, अभियान चलाकर सवारी गाड़ियों की लाइट रिफ्लेटर और फोग लाईटो को किया चैक !

आज परिवहन विभाग देहरादून ने घने कोहरे के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं एवं टूरिस्ट बसों में घटित हो रही अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत डॉ0 अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा देहरादून संभाग के सभी प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स एवं इंटरसेप्टर दलों को सड़क किनारे खड़े ट्रक, डम्पर, ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनां की चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। प्रवर्तन दलों को वाहनों में रिफ्लेक्टर, इंडीकेटर, हैडलाईट, बैक लाईट, फॉग लाईट की जांच करने के निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त यात्री बसों में अग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों, अग्निशमन यन्त्र लगाये जाने आदि के सम्बन्ध में जांच करने के निर्देश दिये गये। संभागीय निरीक्षक(प्राविधिक) को भी वाहनों में आग से सुरक्षा हेतु वायरिंग, अग्निशमन यन्त्र आदि की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।

आरटीओ, प्रवर्तन डॉ0 अनीता चमोला द्वारा दिये गये निर्देशों पर प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स, इंटरसेप्टर दलों द्वारा जनपद देहरादून एवं हरिद्वार में भार वाहन एवं यात्री वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत 421 वाहनों के चालान किये गये हैं जिसमें 78 ट्रक/डम्पर एवं 36 बसों के चालान किये गये हैं। आरटीओ डॉ0 अनीता चमोला द्वारा स्वयं भी वाहनें की चैकिंग की गयी तथा मानक के अनुसार न पाये जाने पर 03 बसों को चालान कर बन्द किया गया।

आरटीओ द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे वाहन को मार्ग पर किनारे सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें तथा रात्रि में वाहन की लाईटें, फॉग लाईट जलाकर रखें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यात्री बसों में भी अग्निसुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाने की अपील वाहन स्वामियों से की गयी है।

You may have missed

Share