
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाये जाने एवं यातायात नियमों का पालन करवाये जाने* हेतु एसपी यातायात/थाना-चौकी प्रभारियों/यातायात प्रभारी को लगातार वाहन चैकिंग कर ओवर लोडिंग, नशे में वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग आदि *नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश* दिये गये हैं।
इसी क्रम में जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात हल्द्वानी के नेतृत्व* में 02 माह में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्व लगातार *चैकिंग अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ कुल- 16090 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही* करते हुए *90,28,200 रूपये का राजस्व जमा* करवाया गया।
जिसमें ओवर लोड- 111, ओवर स्पीड- 283, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर-86, माल वाहन में सवारी बैठाने पर- 68, नशे में वाहन चलाने पर- 36 एवं अन्य 15366 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी हैै।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार