January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वारण्टीयों की धर पकड में तीन वारण्टी बिजनौर एंव कोटद्वार से गिरफ्तार,जब तक हर मुजरिम को जेल नही भेज देगे तब तक चैन नही लेंगे- श्वेता चौबे एसएसपी पौड़ी।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार/जया सलोनी, क्षेत्राधिकारी विमव सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में वारण्टियों की धर पकड हेतु चौकी प्रभारी कलालघाटी दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज वारण्टी सुबोध थापा पुत्र दयाल सिंह नि0 लच्छमपुर कलालघाटी कोटद्वार को लच्छमपुर कलालघाटी से गिरफ्तार किया गया तथा। वारण्टी अभियुक्त गौतम पुत्र अशोक नि0 साबूवाल पोस्ट टांडा औरंगादाबाद बिजनौर को बिजनौर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा वारण्टी संजीव रावत पुत्र स्व0 जगत सिंह रावत नि0 शिवपुर कोटद्वार को शिवपुर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार के अलावा एस,साई, बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश चौहान व संजय कुमार शामिल हैं।

You may have missed

Share