March 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ऋषिकेश पुलिस में चोरी के आरोप में तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा मे चोरी किया गया माल किया बरामदl

देहरादून की ऋषिकेश पुलिस ने चोरी के आरोप मे तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया हैं प्राप्त सुचना के आधार पर दि0 09/02/2025 को वादी इन्द्रजीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह, निवासी 06 प्रगति विहार, ऋषिकेश देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा वाहन संख्या यू0के0- 07-सीए-5076 से टापस कैचप की पेटियाँ एंव अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर पर तत्काल मु0अ0स0 70/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया गया ।

 चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से पुलिस टीम को घटना में शामिल अभियुक्तों के संदिग्ध हुलिये प्राप्त हुए, जिनसे मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 11-02-2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (1)- शाहरूख पुत्र ताहिर (2)- रउफ पुत्र तालिब (3)- शाहरूख पुत्र ताहिर को आईडीपीएल क्षेत्र से घटना में चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

 

पूछताछ विवरण

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशे के आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अजांम दिया गया था, घटना में चोरी किये गये माल को ले जाने के लिये अभियुक्तों द्वारा बुलेरो पिकअप लोडर वाहन का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें अभियुक्त शाहरूख ड्राइवरी का काम करता था। तीनो अभियुक्तों घटना में चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस द्वारा उन्हें चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। 

नाम/पता अभियुक्त

1-शाहरूख पुत्र ताहिर निवासी ग्राव पटनी थाना चिलकाना,जिला सहारनपुर उ0प्र0,हाल पता ग्राम/कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, उम्र-22 वर्ष । 

2-रउफ पुत्र तालिब निवासी ग्राव पटनी उपरोक्त उम्र- 32 वर्ष । 

3-शाहरूख पुत्र ताहिर निवासी ग्राम पटनी उपरोक्त उम्र- 33 वर्ष । 

 

 माल बरामदगी

1-12 पेटी(573 पैकेट, प्रत्येक 100ग्राम)टॉप्स कॉर्न स्टार्च,

2- 03 पेटी(86 पैकेट प्रत्येक 200ग्राम) टॉप्स इन्सटेंट मिक्स(गुलाब जामुन), 

3- 02 डिब्बे मिक्सड फ्रुट जैम प्रत्येक 05 कि0ग्रा0, 

4- घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेरो पिकअप लोडर गाडी युके16सीए-1305

 

पुलिस टीम

1- अ0उ0नि0 मनोज रावत 

2- हे0कानि0 विनोद कुमार 

3- कानि0 सुमित कुमार

4-कानि0 दुष्यन्त कुमार

5- कानि0 अनिल पयाल

You may have missed

Share