September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पंचायत चुनाव की सफलता के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण, 24 सितंबर को होगी आखिरी ट्रेनिंग

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) नोडल अधिकारी,कार्मिक व्यवस्था,प्रशिक्षण, त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 ने बीर सिंह बुदियाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। 24 सितंबर को आयोजित अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में घोर लापरवाही मानते हुए,ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जायेगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बीएचईएल,रानीपुर तथा आईआईटी रूड़की के कन्वेंशन हॉल में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण के साथ ही मतदान कार्मिकों को मतदान के दिन प्रयोग में आने वाली सामान्य सामग्री(थैलों) का भी वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने बीएचईएल,रानीपुर एवं आईआईटी रूड़की के कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया तथा दिशा-निर्देश दिये। बीते दिन हुए प्रशिक्षण शिविर में 1575 कार्मिकों के सापेक्ष 1543 कार्मिक उपस्थित हुए। इनमें 32 कार्मिक अनुपस्थित रहे। वहीं आईआईटी रुड़की में 1500 कार्मिकों के सापेक्ष 1473 कार्मिक उपस्थित हुए। इनमें 27 कार्मिक अनुपस्थित रहे थे। गुरुवार को सीडीओ प्रतीक जैन,एडीएम वित्त और राजस्व बीर सिंह बुदियाल,एडीएम प्रशासन पीएल शाह ने बीएचईएल रानीपुर और आईआईटी रुड़की के कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस दैरान कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिये गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल आयोजन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन मतदान कार्मिकों को मतदान के दिन प्रयोग में आने वाली सामान्य सामग्री (थैलों) का वितरण किया गया। हरिद्वार के बीएचईएल रानीपुर और आईआईटी रुड़की के कन्वेंशन हॉल में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल,जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल,डॉ.नरेश चौधरी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
26सितम्बर को जनपद मे रहेगा सार्वजनिक अवकाश
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि सूचना संख्या-803 दिनांक 17 सितम्बर, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचन के मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस सूचना में आशिक संशोधन करते हुये जनपद हरिद्वार के समस्त 06 विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन एक चक्र में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दिवस 26 सितम्बर, (सोमवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय,अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों,अर्द्ध-निकायों,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों कारीगरों मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तथा इस तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।

You may have missed

Share