December 26, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार जहरीली शराब काण्ड मे मेरठ से हुई तीसरी गिरफ्तारी

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान मतदाताओं को रूझान के लिए प्रत्याशी द्वारा मुफ्त में कच्ची शराब बांटी गई थी जिसके सेवन से कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी जिसमे 302 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात(अज्ञात अभियुक्त द्वारा कच्ची शराब पिलाने से मृत्यु कारित करना) में अभियोग पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना तीन अभियुक्त गण (1 ) विजेंद्र पुत्र सूरजभान (२)बबली पत्नी बिजेंदर (३)नरेश पुत्र सूरजभान निवासीगण ग्राम फुलगढ थाना पथरी हरिद्वार के नाम प्रकाश में आए, दौराने विवेचना अभियुक्त विजेंदर पुत्र सूरजभान को थाना पुलिस द्वारा दिनांक 10-9- 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, तत्पश्चात उपरोक्त मुकदमे की विवेचना एसआईटी हरिद्वार को स्थानांतरित हुई एसआईटी व थाना पुलिस द्वारा दिनांक 29-9- 2022 को बबली पत्नी बिजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नरेश पुत्र सूरजभान निवासी फूलगढ को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 10-10-22 को ₹10000 का इनामी घोषित किया गया,पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में इनामी को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम के साथ थाना से एक टीम का गठन किया , टीम द्वारा दिनांक 14-10-2022 को मुखबिर की सूचना पर अभि. नरेश पुत्र सूरजभान निवासी फूलगढ को ग्राम ततीना कोतवाली मवाना मेरठ से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभि. की निशानदेही पर नीले रंग की जरकेन 30 लीटर खाली बरामद की गई ।

You may have missed

Share