सहस्र धारा रोड के सभी ऐ टी एम आज कल चोरो के निशाने पर है जिसके चलते दो दिन मे तीन ऐ टी एम को तोडने का असफल प्रयास किया पहले यू को बैक और अब इंडियन बैक फिर कैनैरा बैक के ऐ टी एम मे छेड छाड से बैक प्रबंधको के होश उड गये जिसके बाद * हिमांशु पंवार शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक सहस्त्रधारा रोड देहरादून* व मयंक पंत शाखा प्रबंधक केनरा बैंक सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाना जाकर एक प्रार्थना पत्र बाबत उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ वा चोरी का प्रयास दिया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि*अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ वा चोरी का प्रयास किया गया * जिस पर तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 268/22 *धारा 380 /511/427आईपीसी बनाम अज्ञात व मुकदमा अपराध संख्या 269/22 धारा 380/427/511 IPC पंजीकृत* किया गया
*और *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र मैं रवाना किया गया
गठित टीम द्वारा *घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों* का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं *दिनांक 08 सितंबर 22* को आर्मी गर्ल्स हॉस्टल शिवगंगा एनक्लेव वाली रोड तपोवन रोड से अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠===========
*रोहित पुत्र सुरवीर सिंह निवासी खेरी मान सिंह मालदेवता थाना रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*
===================
बड़ा पेचकस प्लास्टिक हैंडल वाला
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है!
*पुलिस टीम*
=====================
*(1) S I गिरीश चंद बोडोनी
*(2) कॉन्स रोबिन

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन