December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहत्रधारा रोड के तीन ATM पर चोरो ने किया वार, पुलिस ने दो आरोपीयो को भेजा जेल

 

सहस्र धारा रोड के सभी ऐ टी एम आज कल चोरो के निशाने पर है जिसके चलते दो दिन मे तीन ऐ टी एम को तोडने का असफल प्रयास किया पहले यू को बैक और अब इंडियन बैक फिर कैनैरा बैक के ऐ टी एम मे छेड छाड से बैक प्रबंधको के होश उड गये जिसके बाद * हिमांशु पंवार शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक सहस्त्रधारा रोड देहरादून* व मयंक पंत शाखा प्रबंधक केनरा बैंक सहस्त्रधारा रोड देहरादून ने थाना जाकर एक प्रार्थना पत्र बाबत उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ वा चोरी का प्रयास दिया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि*अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ वा चोरी का प्रयास किया गया * जिस पर तत्काल थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 268/22 *धारा 380 /511/427आईपीसी बनाम अज्ञात व मुकदमा अपराध संख्या 269/22 धारा 380/427/511 IPC पंजीकृत* किया गया
*और *थानाध्यक्ष थाना रायपुर* द्वारा तत्काल उक्त घटना के खुलासे हेतु टीम गठित कर गठित टीम को थाना क्षेत्र मैं रवाना किया गया
गठित टीम द्वारा *घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों* का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किए गए एवं *दिनांक 08 सितंबर 22* को आर्मी गर्ल्स हॉस्टल शिवगंगा एनक्लेव वाली रोड तपोवन रोड से अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

*नाम पता अभियुक्त*
=========≠==≠===========
*रोहित पुत्र सुरवीर सिंह निवासी खेरी मान सिंह मालदेवता थाना रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी*
===================
बड़ा पेचकस प्लास्टिक हैंडल वाला

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है!

*पुलिस टीम*
=====================
*(1) S I गिरीश चंद बोडोनी
*(2) कॉन्स रोबिन

You may have missed

Share