रेडी,पटरी और फेरी वालो ने व्यापार की आड मे रैकी करने के बाद हुई कई चोरियो मे बाहरी प्रदेशो से आये लोगो की संलिप्ता के चलते *कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे चलाया गया किरायेदार एवं बाहरी सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्व सत्यापन अभियान, इस दौरान कुल 527 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया,किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 84 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही, 8 लाख 40 हजार रुपये के माननीय न्यायालय के चालान किये गये
वर्तमान में *दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों /किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु कडे आदेश- निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर श्री सर्वेस पंवार के मार्गदर्शन / पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा स्वयं के नेतृत्व में बंजारावाला मुस्लिम बस्ती, चाँचक आदि स्थानो में लगातार मिल रही शिकायतों / बाहरी व्यक्तियों /किरायेदारों के सत्यापन हेतु 7 टीमों का गठन किया गया ,जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा गठित पुलिस टीम ने उक्त स्थानो में आज दिनांक 12—11-2022 की प्रातः 5.00 बजे के समय आकस्मिक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा बंजारावाला मुस्लिम बस्ती, चाँचक, आदि स्थानो मे चैकिंग की गयी
, पुलिस टीम द्वारा कुल 527 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें 84 मकान मलिको द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया था, जिनका मौके पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधिनियम की धारा 52(2)/83 में 10-10 हजार का (कुल 8 लाख 40 हजार /-रूपये का) कोर्ट का चालान किया गया और कुछ संदिग्ध लगने वाले लोगो को कोतवाली पूछताछ के लिए बुलाया गया साथ ही कुछ वाहनो को भी थाने ले जाकर उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है सभी गाडियो के इंजन और चैसिस नम्बर के आधार पर कागजो का मिलान किया जा रहा है कोतवाली पटेलनगर इंचार्ज सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि भविष्य में भी पटेलनगर पुलिस द्वारा सर्च सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा ।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध