कल दिन से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जगह जगह नदी नालो के उफान ने कई दुकान मकानो को नुकसान पहुंचया वही सहत्रधारा, मसूरी के रास्ते कई जगह मलबा आने से बंद पड गये जिनहे JCB की सहायता से साफ करने की कवायद चालू कर दी गई है जिला प्रशासन ने फिलहाल पर्यटको से मसूरी, और सहत्रधारा ना जाने की अपील की है ताकि कीसी भी अनहोनी को टाला जा सके बंद पडी सडको को खोलने का काम जारी है मसूरी रोड पर आये मलबे को खुद जिला अधिकारी श्रीमति सोनिका ने मोर्च संभाला हुआ है जल्दी ही सभी बंद पडे रास्तो को सुचारू बनाए जाने की संभावनाए है
More Stories
देहरादून की डोईवाला पुलिस और एसऒजी टीम ने बंद घरों मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की ज्वेलरी और अन्य सामान किया बरामद, चुटकीयों मे ही ताला चटकाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम!
पौड़ी पुलिस ने चाकू से हमला करने वाली माँ बेटी को किया गिरफ्तार,
एसएसपी के निर्देश पर रात भर चला पुलिस का चेकिंग अभियान, आई एस बी टी, रेलवे स्टेशन सहित चौक चौराहो पर की सघन चेकिंग, एसएसपी ने खुद लिया सड़क पर उतर का जायज़ा !