18अगस्त के जहां लोग किशन कन्हैया का जन्म दिन मना रहे थे वही दूसरी और वार्ड नम्बर 59 ब्रह्मपुरी के लोग भारी बारिश के बाद आई आपदा के चलते अपनी जान बचाने की जद्दोजहद मे लगे थे जिस आपदा के चलते दर्जनो परिवार प्रभावित हुए शासन प्रशासन और नेताओ ने आपदा प्रभावित परिवारो को मुआवजा देकर मरहम लगा कर ढाढस बंधा दिया लेकिन उसके बाद आज तक इन परिवारो सहित क्षेत्र मे पानी की आपूर्ति को सामान्य कराने मे अब तक सफल नही हो पाये जिसके चलते क्षेत्र वासी नदी नालो से पानी लाकर अपने जीवन को घसीट रहे है लेकिन विभाग भारी भरकम पानी के बिल लेने के बाद भी पानी की वैकल्पिक व्यवस्था तक करने मे नाकाम साबित हो रहा है जब इस बाबत क्षेत्र के JE श्याम लाल जी से बात की तो उन्होने इस परिवारो की पानी ना आने की बात को सीरे से नकार दिया और कहा कि लाईन मे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है जिस से साफ साफ पता चलता है कि JEसाहब अपने ऐयरकंडिशन आफिस मे बैठ कर ही सारा काम काज देख रहे है और जनता की जरूरतो का ऐहसास तक नही है जबकि सरकार के सख्त आदेश है कि यदि पानी की आपूर्ति कीसी भी क्षेत्र मे बाधित है तो टैकरो के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाये जब तक ये क्षेत्र नगर निगम मे शामिल नही हुआ था तक तक हर साल बरसात मे पानी की कमी मे टैकरो से पानी भेजने की व्यवस्था जारी रहती थी लेकिन लगता है नगर निगम मे शामिल होने की सजा ये परिवार भुगत रहे है अब देखना ये है कि जल विभाग कब तक इन लोगो के सब्र का इम्तहान लेता है या फिर इन परिवारो के सब्र का बांध टूटने का इंतजार करता है
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,