मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी योग महोत्सव कोमल सेमवाल के सानिध्य मे सफल आयोजन कराया जिसका आज समापन राधा कृष्ण मंदिर, कुलड़ी, मसूरी में हो गया जिसमे सभी के लिए निःशुल्क योग का परीक्षण दिया गया प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसके बाद उपस्थित जन समूह को योग के फ़ायदे बताये गये आपको बतादे कि योग करने से शरीर के लचीलेपन में सुधार, बेहतर पाचन तंत्र, आंतरिक अंग मजबूत होते हैं, अस्थमा का इलाज, मधुमेह का इलाज और, सहनशक्ति को बढ़ावा देता है,इतना ही नही योग करने से एकाग्रता में सुधार, विचार नियंत्रण में मदद मिलती है, मन शांत रखता है, तनाव कम करता है, विश्राम में मदद करता है, वजन घटाने में मदद करता है, चोट से संरक्षण करता है 10 दिन तक चले इस योग प्रशिक्षण मे 70 प्रतिभागियों ने योग का परीक्षण लिया जिसके अंत में सभी को प्रमाण पत्र दिया गया और स्वस्थ नाश्ते के साथ कार्यक्रम को पूरा किया इस दस दिन तक चलने वाले योग प्रशिक्षण मे रजत अग्रवाल और योगाचार्य कोमल सेमवाल ने सभी का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने और मसूरी को स्वस्थ्य रखने का पूरा प्रयास करने का भरोसा दिया, इस कार्यक्रम में नागेंद्र उनियाल, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, धन प्रकाश अग्रवाल, अरुण खन्ना, विजयलक्ष्मी, राज्यश्री रावत, प्रमिला नेगी, नीमा आदि लोगो ने सहयोग देकर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मे अपना योगदान दिया।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार