कल शाम से लगातर हो रही बारिश ने राजधानी के कई इलाको मे तांडव मचा रक्खा है कही पुल बहा दिये कही घर के घर बहा दिये न जाने कितने मवेशी नदी के उफान मे समा गये दर्जनो गाडिया इस सैलाब मे समा गई देहरादून का प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर भी इस सैलाब से अछूता नही रहा देर रात्रि मंदिर के गर्भ गृह मे तमसा नदी की तेज धारा ने अपना रुद्र रूप दिखा दिया मंदिर के पुजारीयो की माने तो आम तौर पर शांत रहने वाली इस तमहसा नदी ने करीब सौ साल बाद अपना रौद्र रूप दिखाया है तमसा नदी का यू गुफा से होकर निकलना ऐसा लग रहा है जैसे मानो तमसा नदी शिव शंकर का जलाभिषेक करने जा रही हो
More Stories
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही