
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*कोतवाली रानीपुर*
कोतवाली रानीपुर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 232/23 धारा 363 आईपीसी में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/06/23 को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश को दबोचने में सफलता हासिल की।
*नाम पता अभियुक्त*
मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2. का0 करम सिंह
4. का0 राजेंद्र रौतेला
5. म0का0 पूजा शर्मा

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार