December 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार पुलिस ने नाबालिक का अपहरण करने वाले शातिर को दबोचा, कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल किया बरामद, बिजनौर के नजीबाबाद का रहने वाला है आरोपी।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

*कोतवाली रानीपुर*
कोतवाली रानीपुर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 232/23 धारा 363 आईपीसी में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/06/23 को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश को दबोचने में सफलता हासिल की।

*नाम पता अभियुक्त*
मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश

*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2. का0 करम सिंह
4. का0 राजेंद्र रौतेला
5. म0का0 पूजा शर्मा

Share