
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*कोतवाली रानीपुर*
कोतवाली रानीपुर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 232/23 धारा 363 आईपीसी में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/06/23 को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश को दबोचने में सफलता हासिल की।
*नाम पता अभियुक्त*
मोहम्मद फैजुल पुत्र यामीन निवासी जसवंत पुर उर्फ लुकादड़ी थाना नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2. का0 करम सिंह
4. का0 राजेंद्र रौतेला
5. म0का0 पूजा शर्मा

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस