
सडक पर चलते समय बात करते अनिल कुमार पुत्र श्री दर्शन लाल निवासी मालदेवता रोड रायपुर देहरादून के हाथ से एक लडका जो स्कूटी पर सवार था अचानक हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया फोन लूटते ही अनिल हक्का बक्का रह गया मोबाइल लुटने का आभास होते ही उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल फोन विवो लूटने के संबंध में दर्ज कराया वादी की तहरीर पर मोबाइल फोन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के संबंध में थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 532/2022 अंतर्गत धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया
*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई*
मोबाइल लूट की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी uk07 डी एक्स 1963 और अभियुक्त जितेंद्र कुमार को मुखबिर की सूचना पर शेरकी तिराहा मालदेवता रोड रायपुर से संबंधित माल (1मोबाइल फोन विवो कंपनी)के साथ अंतर्गत धारा 392, 411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया पुलिस की माने तो पकडे गये आरोपी का पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी जेल की हवा खाकर आ चूका है।
नाम पता अभियुक्त गण
1. जितेंद्र कुमार पुत्र श्री रामनरेश सिंह निवासी उम्र 20 साल निवासी c 33/13 टाइप 30 f d स्टेट थाना रायपुर जनपद देहरादून
*अभियुक्तगण से बरामद माल*
01 विवो ककंपनी का मोबाइल
01. घटना में प्रयुक्त स्कूटी
*पुलिस टीम*
01- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
02 कांस्टेबल प्रदीप
थाना रायपुर जनपद देहरादून

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया