August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मोबाइल झपटकर कर भागने वाला शातिर गिरफ़्तार, स्कूटी पर सवार होकर करता था मोबाइल लूट,झपटा गया मोबाइल हुआ बरामद।

सडक पर चलते समय बात करते अनिल कुमार पुत्र श्री दर्शन लाल निवासी मालदेवता रोड रायपुर देहरादून के हाथ से एक लडका जो स्कूटी पर सवार था अचानक हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया फोन लूटते ही अनिल हक्का बक्का रह गया मोबाइल लुटने का आभास होते ही उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल फोन विवो लूटने के संबंध में दर्ज कराया वादी की तहरीर पर मोबाइल फोन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के संबंध में थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 532/2022 अंतर्गत धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया

*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई*

मोबाइल लूट की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी uk07 डी एक्स 1963 और अभियुक्त जितेंद्र कुमार को मुखबिर की सूचना पर शेरकी तिराहा मालदेवता रोड रायपुर से संबंधित माल (1मोबाइल फोन विवो कंपनी)के साथ अंतर्गत धारा 392, 411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया पुलिस की माने तो पकडे गये आरोपी का पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी जेल की हवा खाकर आ चूका है।

नाम पता अभियुक्त गण

1. जितेंद्र कुमार पुत्र श्री रामनरेश सिंह निवासी उम्र 20 साल निवासी c 33/13 टाइप 30 f d स्टेट थाना रायपुर जनपद देहरादून

*अभियुक्तगण से बरामद माल*

01 विवो ककंपनी का मोबाइल
01. घटना में प्रयुक्त स्कूटी

*पुलिस टीम*

01- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल
02 कांस्टेबल प्रदीप
थाना रायपुर जनपद देहरादून

You may have missed

Share