पुलिस पर भले ही हजारो आरोप लगते हो लेकिन उत्तराखंड की मित्र पुलिस समय समय पर अपने मित्र पुलिस होने की मिसाल पेश कर ही देती है ताजा मामला चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला मे देखने को मिला जिसके क्षेत्र अंतर्गत मियावाला फ्लाईओवर के नीचे विगत काफी समय से एक महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही था निवास कर रही थी। जिसको चौकी प्रभारी हर्रावाला व स्टॉफ द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त महिला अपना नाम पता भी नही बता पा रही थी, पुनः बार बार पूछने पर एक दिन उसने अपने गांव का नाम घुटराड़ी थाना कुसमी ,छत्तीसगढ़ बताया था । चौकी हर्रावाला द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घुटराड़ी गांव छत्तीसगढ़ के थाना कुसमी के माध्यम से संपर्क कर ग्राम घुटराडी के ग्राम प्रधान से वार्ता कर उक्त महिला के घर जानकारी भिजवाई गई तो उक्त महिला के भाई से बात कर घटना के बारे में अवगत कराया महिला के भाई द्वारा बताया गया कि उक्त महिला मेरी बहन है तथा पिछले 02 साल से मानसिक संतुलन खराब होने पर घर से चली गई थी और हम 02 वर्ष से लगातार ढूंढ रहे हैं जिस कारण पता नहीं चल पाया था । उक्त महिला की जानकारी भाई को बता कर चौकी हर्रावाला बुलाया तथा भाई द्वारा बताया कि मैं बहुत गरीब हूं आने में असमर्थ हूं। महिला के भाई का छतिसगढ़ का आने जाने का किराया व खाने का कुल खर्चा 8000 रू पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से व्यवस्था की गई।महिला व उसके भाई के आने जाने का ट्रेन का टिकट करवाया गया। उक्त पश्चात महिला के भाई के हर्रावाला पहुंचने पर स्थानीय पार्षद व समाजसेवीयो के समक्ष महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर रवाना किया गया। भाई द्वारा बहुत खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया गया व स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की गई। पुलिस टीम मे उप निरी नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी हरावाला एचसी 77 दीपक नेगी , एचसी 336 शहबान अली।

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया