July 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड सरकार लिखी गाड़ी मे बैठ कर पिस्टल लहराना पड़ा भरी, देहरादून पुलिस ने उतारी गन की खुमारी,असलम बिलाल और दानिश को शांति भंग मे किया गिरफ्तार l

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

पवित्र ईद का मौका हो झकाझक सफ़ेद रंग की बेलेरो गाड़ी हो और उस पर उत्तराखंड सरकार की लाल रंग के प्लेट हो तो अच्छो अच्छो का मन मयूर हो जाता है बस इसी पिनक मे तीन नये नये जवान हुए लड़के छुट्टी के दिन उत्तराखंड सरकार लिखी गाड़ी मे बैठ कर तफरी करने निकले तो अपनी ओकात भूलकर कुछ ऐसा कर बैठे जो उनको नहीं करना चाहिए था बस फिर क्या किसी ने वीडियो बना लिया जो देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के पास पहुंच गया तो वायरल हो रही एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमे किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी में अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था।

वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से *धारा 170 BNSS* के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली अभियुक्तों तो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वाहन के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* :

01 : मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन हरभज वाला पटेल नगर देहरादून

02 : बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी हरभज वाला देहरादून

03 : दानिश पुत्र मोनीश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून

You may have missed

Share