आज लैन्सडाॅन चैक पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग एवं जाम की स्थिति को देखते हुए डाॅ0 अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा पंकज श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन) देहरादून के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्यवाही की गयी।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान मार्ग पर अव्यस्थित तरीके से पार्क वाहनों को हटवाया गया। उक्त स्थान पर यात्रियांे के चढ़ाने एवं उतारने हेतु रूकने वाली नगर बस, टी जी एम ओ की बसें, उत्तरकाशी यूनियन की वाहनें, स्थानीय स्टेज कैरिज वाहनें, टैम्पो ट्रेवलर आदि के यूनियन प्रतिनिधियों व वाहन स्वामियों को वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े किये जाने के निर्देश दिये गये। जेब्रा क्राॅसिंग ओर मोड़ों पर किसी भी दशा में कोई वाहन खड़ा करने पर वाहन को सीज करने की कार्यवाही के बारे में भी अवगत कराया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान अव्यस्थित तरीके से खड़े यातायात बाधित कर रहे 04 वाहनों को सीज भी किया गया। उक्त कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। वाहनों को सड़क पर गलत ढंग से खड़ा या पार्क करने के कारण लगने वाले जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सभी वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध भी कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।
इस दौरान वहां पर अव्यस्थित ढंग से सड़क पर खड़े यातायात को बाधित कर रहे फल, सब्जी आदि के ठेले संचालकों को भी वहां से हटाकर उचित स्थान पर खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में नगर निगम देहरादून को भी इस हेतु अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त कल आईएसबीटी शिमलाबाईपास फ्लाईओवर के पास हुयी वाहन दुर्घटना के स्थल का भी संयुक्त निरीक्षण किया गया। आईएसबीटी फ्लाईओवर पर ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए अलग लेन बनायी गयी है जिसका बोर्ड फ्लाई ओवर में लेन प्रांरभ होने वाले स्थान पर लगाया गया है। इसका एक बोर्ड शिमला बाईपास तिराहे पर भी लगाये जाने हेतु पुनः जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। पूर्व में भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया था।
प्रथम दृष्टया उक्त दुर्घटना का संभावित कारण स्कूटी चालक का बांये से बस को ओवरटेक करना व बस चालक द्वारा समय पर ब्रेक न लगा पाना संज्ञान में आया है। इस सम्बन्ध में देहरादून-विकासनगर-डाकपत्थर मार्ग पर संचालित समस्त बस चालकों व परिचालकों की काउंसलिंग हेतु एक सड़क सुरक्षा सेमिनार/वर्कशाॅप का आयोजन अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में किया जा रहा है ताकि वाहन चालकों को सड़क पर बढ़ते यातायात की चुनौतियों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा सके।
इसी दौरान रैपिडो आनलाईन ऐप के माध्यम से अवैध रूप से संचालित निजी दुपहिया वाहन को आशारोड़ी में सीज किया गया और अवैध रूप से चल रही एक ई-बस को भी सीज किया गया। रैपिडो आनलाईन सेवा प्रदाता को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया जा रहा है कि उनके द्वारा किस आधार पर किसी निजी वाहन को व्यावसायिक कार्य में अवैधानिक तरीके से प्रयुक्त किया जा रहा है।
आईएसबीटी एवं उसके आसपास अव्यस्थित तरीके से पार्क पाये गये 12 वाहनेां का चालान भी किया गया डॉक्टर अनीता चमोला ने बताया की उक्त कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।
More Stories
देहरादून के पल्टन बाजार मे नसेड़ी महिला का हाई वोल्टेज़ ड्रामा, सुनार की दूकान से चुरा ली थी दो सोने की अंगूठी, पकडे जाने पर दुकानदार और पुलिस के साथ की गाली गलौच , देखिए ड्रामे और गाली गलौच का वीडियो !
गुमशुदा बालक को परिजनों से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मासूम चेहरे की मुस्कान, कोतवाली क्षेत्र से गुम हुए 10 वर्षीय बालक को किया सकुशल बरामद
सुनार की दुकान पर नशेड़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चोरी का लगा आरोप, पुलिस टीम के साथ भी की गाली-गलौज