अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना श्रीमति रुपाली रॉय चौधरी एवं थानाध्यक्ष तितावी के कुशल नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 23.08.2025 को थाना तितावी पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से मु0अ0सं0 283/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 15 हजार के ईनामी अभियुक्त को बंगाली कालोनी सोभा वंशल के सामने थाना व्हाइट फिल्ड बैंगलूर कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त अभियोग में वर्ष 2024 से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 15000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* फिरोज पुत्र इस्तयाक मौहम्मद निवासी 33/30 गली नं0-10 सब्जी मण्डी बीकम सिंह कालोनी फर्श बाजार शाहदरा दिल्ली।
*गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 366/2021 धारा 379/411 भादवि थाना तितावी मु0नगर
*2.* मु0अ0स0 367/2021 धारा 379/411 भादवि थाना तितावी मु0नगर
*3.* मु0अ0स0 368/2021 धारा 379/411 भादवि थाना तितावी मु0नगर
*4.* मु0अ0स0 369/2021 धारा 411/414 भादवि थाना तितावी मु0नगर
*5.* मु0अ0सं0 283/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना तितावी मु0नगर
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 रोहित कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 642 गौरव राणा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 157 मनीष कुमार सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1033 सचिन थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त