August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीम ने मारा रिजॉर्ट में मारा छापा,दिल्ली के 32 व्यक्तियों सहित भारी मात्रा में कसीनो चिप्स व कैश बरामद।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार)कोटद्वार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए देर रात्रि थाना लक्ष्मण झूला के गंगा भोगपुर में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का भांडाफोड़ किया गया। छापे के दौरान मौके पर 28 पुरुष व 04 क्रू पीयर (गेम सहयोगी) रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पांच अन्य महिलाएं* भी मौजूद मिली। मौके से भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन, लग्जरी गाडियां व 5 लाख 16 हजार रूपये कैश बरामद किया गया। पकड़े गये अधिकतर व्यक्ति उत्तमनगर दिल्ली व अन्य जनपद बिजनौर व हरिद्वार के निवासी हैं जो प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदारी व दुकानदारी का काम करते हैं। जुआ खिलवाए जाने के अलावा वहां जुआरियों को बेसमेन्ट में शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र चमोली, निरीक्षक विनोद गुँसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उपनिरीक्षक राजविक्रम, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, सीआईयू टीम कोटद्वार से निरीक्षक मौ0 अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, जयपाल चौहान शामिल रहे।

You may have missed

Share