August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टैक्सी चालक और सवारियो की मुसीबत मे फंसी जान,तेज बहाव वाले बरसाती नाले मे फंसी कार,पुलिस ने सवारियो सहित गाडी को खिंचकर निकाला बाहर।

 

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

उत्तराखण्ड के बेतालघाट में तेज रफ्तार से बहते बरसाती नाले में फंसी टैक्सी कार और उसमें बैठी सवारियों को मौत के मुंह से खींचकर ले आई नैनीताल पुलिस। पुलिस ने संसाधनों के आभाव में अपने थाने की गाड़ी से ही फंसी टैक्सी और सवारियों को टो कर सकुशल बाहर निकाला।
नैनीताल के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से तेज बरसात हो रही है। इससे पहाड़ और मैदानों के नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। बरसात के कारण बेतालघाट, धनियाकोट, खैरना मार्ग के बीच पफने वाले खैराली गधेरे में अचानक पानी बढ़ने से वहां से गुजर रही एक डिजायर टैक्सी फंस गई। सूचना मिलने के बाद बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल के साथ कॉन्स्टेबल हरि राम, दीपक सामंत और वाहन चालक जगदीश पपोला मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हालातों को परखने के बाद वाहन में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला और फिर पानी के तेज बहाव में फंसी काल डिजायर टैक्सी को भी थाने के सरकारी वाहन से टोचन/खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

You may have missed

Share