सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखण्ड के बेतालघाट में तेज रफ्तार से बहते बरसाती नाले में फंसी टैक्सी कार और उसमें बैठी सवारियों को मौत के मुंह से खींचकर ले आई नैनीताल पुलिस। पुलिस ने संसाधनों के आभाव में अपने थाने की गाड़ी से ही फंसी टैक्सी और सवारियों को टो कर सकुशल बाहर निकाला।
नैनीताल के पहाड़ी जिलों में बीते दो दिनों से तेज बरसात हो रही है। इससे पहाड़ और मैदानों के नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। बरसात के कारण बेतालघाट, धनियाकोट, खैरना मार्ग के बीच पफने वाले खैराली गधेरे में अचानक पानी बढ़ने से वहां से गुजर रही एक डिजायर टैक्सी फंस गई। सूचना मिलने के बाद बेतालघाट के थानाध्यक्ष मनोज नयाल के साथ कॉन्स्टेबल हरि राम, दीपक सामंत और वाहन चालक जगदीश पपोला मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने हालातों को परखने के बाद वाहन में बैठी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला और फिर पानी के तेज बहाव में फंसी काल डिजायर टैक्सी को भी थाने के सरकारी वाहन से टोचन/खींचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार