अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति देहरादून द्वारा आज एक धर्म सभा का आयोजन मनभावन पैलेस पार्क रोड देहरादून में किया गया जिसमें जनपद देहरादून की समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया सभा का उद्देश्य आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक राज पैलेस गुरु रोड देहरादून में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5: 00 तकहोने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की आयोजन पर अमूल्य सुझाव व सहयोग आमंत्रित किए गए
राज पैलेस गुरु रोड देहरादून में होगा आयोजन
(राज पैलेस गुरु रोड देहरादून में1 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अवगत करवाया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंग्रेजी नव वर्ष को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें मथुरा वृंदावन के पूज्य व्यास शाश्वत जी भार्गव अपने श्री मुख से श्री भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे उन्होंने कहा कि इसी के साथ कथा उत्सव स्थल पर अन्य रचनात्मक कार्यक्रम भी किए जाएंगे कथा की अन्य सहयोगी संस्थाएं शैल शिखर सामाजिक संस्था, देवभूमि ब्राह्मण नारी शक्ति ,श्री नर्वदेश्वर महादेव सेवा समिति ,श्री आदर्श मंदिर देहरादून द्वारका माई संगठन, संजय कॉलोनी देहरादून व श्री हरि कथा आयोजन समिति देव भूमि उत्तराखंड देहरादून का इसमें भागीरथी सहयोग रहेगा
प्रतिदिन यजमान करेंगे पूजा अर्चना
कथा प्रारंभ होने से पूर्व प्रत्येक दिन यजमान कथा स्थल पर अपनी पूजा अर्चना करेंगे इसके लिए संस्था द्वारा यजमानों का चयन किया जा चुका है
महिलाओं की कलश यात्रा
दिनांक 1 जनवरी सोमवार 2024 को शिवाजी धर्मशाला देहरादून से लगभग 500 महिलाओं की कलश यात्रा का भव्य आयोजन होगा जिसमें विशेष परिधान में महिलाएं अपने शीश पर कलश धारण कर और पुरुष हाथों में धर्म ध्वज लेकर सम्मिलित होंगे यह यात्रा प्रात 11:00 बजे प्रारंभ होकर पटेल नगर लालपुल से घूम कर कथा स्थल में विश्राम लेगी गी जहां जलपान का आयोजन होगा
अन्य रचनात्मक आयोजन
कथा में आने वाले श्रद्धालुओं से पूज्य व्यास जी नित्य कुछ प्रश्न पूछेंगे जो सही उत्तर देंगे उनको आकर्षक पुरस्कार समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे
श्री कृष्ण जन्म 4 जनवरी 2024 को जो बालक बालिकाएं राधे कृष्णा का स्वरूप बनकर आएंगे उनको भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
श्री राम जन्मोत्सव प्रसंग पर लगभग 500 दीपक कथा स्थल में प्रज्वलित कर उत्सव मनाया जाएगा
बच्चों के लिए कथा स्थल में कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा
विश्राम दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का प्रयास भी किया जा रहा है
हवन व विशाल भंडारा
सोमवार 8 जनवरी 2024 को प्रातः 9:00 बजे हवन का आयोजन होगा उसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें सभी श्रद्धालु व भक्तजन सादर आमंत्रित होंगे
निम्न संस्थाओं ने किया बैठक में प्रतिभाग
श्री पृथ्वीनाथ सेवा दल
श्री आदर्श मन्दिर
द्वारिका माई से संगठन
श्री जग्गनाथ रथ यात्रा समिति
श्री केदारनाथ सेवा समिति
भवन श्री कालिका माता मंदिर
राम मंदिर
श्री नरसिंह कृपा धाम
बाबा बालकनाथ आयोजन समिति
श्री खाटूश्याम सेवा मंडल
श्री राधे कृष्ण मंदिर मन्नू गंज श्री श्याम प्रेमी परिवार
बैठक में अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा,श्री लालचन्द शर्मा,श्री एम सी शर्मा,पंडित सुबास चन्द सतपति समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,सचिव रुचि शर्मा व सुशीला शर्मा,विजय जोशी,अनुराग गौड़, डॉ अजय वशिष्ठ,संजय मिश्रा,सुमित रंजन,मदन मोहन,विवेक कौशिक,विक्रम शर्मा,संजीव कौशिक,राजीव,एस के शर्मा,श्यामा बक्शी ,पूजा,पंकज शर्मा,देवाशीष गौड़, योगिता मिश्रा,अग्रज शर्मा,सत्या मिश्रा,मधु शर्मा,आशीष,विचित्र शर्मा,अभय उनियाल,दलीप कुमार शर्मा,राजेश,वासु वशिष्ठ,एस के नोटियाल,रिंकू भारद्वाज,अलका मिश्रा,अशोक मिश्रा,उषा राजपूत,मंजू वर्मा,मनीष शर्मा,प्रमोद शर्मा,वीणा शर्मा,सतीश शर्मा,सुनीता शर्मा,पुरषोत्तम शर्मा,सुधा कौशिक संजय कुमार गर्ग आदि में प्रतिभाग किय
More Stories
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !
एसएसपी नैनीताल के मुद्दे में कूदे विधयाक बंसीधर भगत, पुलिस की कार्य प्रणाली का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का वीडियो, देखिये वीडियो