
रिपोर्ट= हिमाशु गौड सेलाकुई
नशे के कारोबारी अपने छोटे से फायदे के बदले आज के युवाओ को नशे का गुलाम बनाने कोई गुरेज नही कर रहे नतीजतन नशेडी बन कर युवा नशे का सामान लेने के लिए चोरी जैसे अपराध तक करने से नही चूकते ,पुलिस लगातार अभियान चला कर इन नशे के कारोबारीयो पर कार्रवाई करती रहती है इसी कडी म गठित टीम द्वारा दिनांक 17.11. 2022 को मोर्चरी खादर रोड पुल नंबर 1 विकास नगर से अभियुक्त नावेद खान पुत्र स्वर्गीय नसीर अहमद निवासी डॉ गंज पुल नंबर 1 विकास नगर उम्र 23 वर्ष कुल 507 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत *धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
*नाम पता अभियुक्त
1- नावेद खान पुत्र स्वर्गीय नसीर अहमद निवासी डॉक्टर गंज पुल नंबर 1 थाना विकास नगर देहरादून
*बरामदगी*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
1. *आधा किलो अवैध चरस*
*पुलिस टीम**
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1. उ0नि0, किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार विकास नगर
2. का0 783 इकरार
3.का 01561 मोनू कुमार

More Stories
हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के आरोप मे समीर को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से नाबालिग अपहृता को किया बरामद !
दो वाहन चोर 24 घंटे भी ना ले पाए चोरी की बुलेट का मज़ा, डालनवाला की करनपुर पुलिस ने दे दीं मोटर सइकिल चोरी करने की सजा !,
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।