रिपोर्ट = हिमांशु गौड
अपराधियो पर लगाम कसने के आदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पहले ही दे चुके थे जिसके बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना चौकियो को अपराधियो पर नकेल कसने की कार्यवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया और समय समय पर अभियान चला कर चैकिंग करने का फरमान जारी कर दिया जिसके फलस्वरूप आज सहसपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल अशोक और कॉन्स्टेबल नवीन ने चैकिंग के दौरान दो संग्दिध 1-फुरकान धर्मा वाला क्षेत्र तथा 2 – वाजिद को सभावाला क्षेत्र थाना सहसपुर से एक – एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया पकडे गये अभियुक्तो ने बताया कि वे आजकल बेरोजगार है और इन चाकुओ के दम पर कीसी लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे लेकिन खराब किस्मत के चले पुलिस के हत्थे चढ गये ,पकडे गये दोनो अभियुक्तो को उनके अपराध के बारे में जानकारी देते हुएअन्तर्गत, धारा 25/4 आर्म्स अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार भेजा गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
1 – अभियुक्त – फुरकान पुत्र नूर हसन निवासी नूर बस्ती थाना विकासनगर उम्र 35 वर्ष
2 – वाजिद पुत्र साजिद निवासी सहसपुर उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी माल*
1 – अभियुक्त फुरकान – एक अवैध चाकू
2 – अभियुक्तों वाजिद – एक अवैध चाकू
.
*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””
1 – हेड कांस्टेबल अशोक
3 – कॉन्स्टेबल नवीन
नोट – अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त