प्रातः 4 बजे के लगभग 112 से सूचना प्राप्त हुई थी लेन नंबर 11 सोसाइटी एरिया क्लेमेनटाउन में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा* ली गई है सूचना पर तत्काल *थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मय कर्म गणों* के मौके पहुंच कर पर पाया कि *वीरेंद्र सिंह शाही पुत्र श्री लाल सिंह निवासी लेन नंबर 11 ग्राफिक सोसाइटी क्लेमेंटाउन
मूल निवासी ग्राम भैंसकोट थाना मुनस्यारी जनपद पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष हाल सेवारत समीक्षा अधिकारी सचिवालय देहरादून
द्वारा अपने कमरे में रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना आज सुबह 4:00 बजे थाने को प्राप्त हुई जिसको 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून चिकित्सालय भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया और शव को मोर्चरी रखा गया है परिजनों को सूचित किया गया है परिजनों के आने पर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया है। आत्महत्या करने के संबंध में अभी तक परिजनों द्वारा कोई भी वजह नहीं बताई गई जिस संबंध में जांच जारी है ।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन