भिलंगना ब्लॉक के सीमान्त गाँव गंगी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया. जिसमे 250 ग्रामवासियो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया. व जिसमे गर्भवती महिलाये, बच्चे, बुजुर्ग, व अन्य सभी को स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की गयी.. साथ ही सभी बुजुर्ग व अन्य का नेत्र परीक्षण
कर जरूरतमंद सभी को निशुल्क नेत्र सर्जरी की सलहा दी गयी….. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड हेतु सभी लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया….
इस स्वास्थ्य शिविर मे भिलंगना ब्लॉक की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उषा भट्ट ने जानकरी दी की हमारा उदेश्यय भिलंगना ब्लॉक क हर सीमान्त छेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना पहला कर्तव्य है ……..
शिविर मे उपस्थित अधिकारी /कर्मचारी मजूद रहे जिसमे…
डॉ उषा भट्ट (प्रभारी चिकित्साधिकारी )
डॉ अंकित कुमार(चिकत्साधिकारी )
डॉ ज्योति सजवाण(चिकत्साधिकारी)
डॉ अनुभव कुडियाल(चिकत्साधिकारी rbsk)
श्री विनोद उनियाल (फार्मासिस्ट )
श्रीमती विद्वानदेही (ANM)
श्री मुकेश हटवाल (दृस्टिमितिज्ञा
श्री हरीश कुमार (नर्सिंग अधिकारी )
श्री विनोद महर (वाहन चालक ) ने सेवा प्रदान की..
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त