August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल के भीमताल मे हुए बस हादसे की वजह आई सामने, लापरवाही बरतने पर आर एम पूजा जोशी पर गिरी गाज।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

नैनीताल। बुधवार को भीमताल क्षेत्र में हुए रोडवेज बस हादसे की वजह का पता चल गया है बस मे मौजूद सवारीयो ने बताया कि बस ड्राईवर बस को बहुत ही तेज रफ्तार से चला रहा था बस ड्राईवर की लापरवाही का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि बस का ड्राईवर एक पैर उपर उठाकर बस चला रहा था बस की रफ्तार तेज होने और मोड पर सामने से एक कार आ जाने के कारण ड्राईवर बस का नियंत्रण खो बैठा और बस खाई मे गिर गई घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को सडक तक लाकर अस्पताल भिजवाया वही आर एम पूजा जोशी ने मामले की जानकारी तक उच्च अधिकारीयो को नही दी और तो और पूजा जोशी ने अधिकारीयो के फोन तक रिसीव नही किये जिस मामले मे शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालन) उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पूजा जोशी ने उच्च अधिकारियों का फोन तक नहीं उठाया, जिसके बाद उन पर निलंबन की गाज गिरी है। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन मेहरा ने आदेश की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बस हादसे के बाद बुधवार की शाम को कुमाऊं मंडल की मंडलीय प्रबंधक (संचालक) पूजा जोशी को निलंबित कर परिवहन निगम मुख्यालय देहरादून में अटैच किया गया है।आदेश में कहा गया है कि बस हादसे के दौरान पुलिस प्रशासन रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन मंडलीय प्रबंधक द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतते हुए फोन तक नहीं उठाया गया। उनके द्वारा अपने कर्तव्य और दायित्व का सही से निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया है, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। यही नहीं पूर्व में भी उनके द्वारा कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित थी। इसके बाद मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है।बता दें कि बुधवार को भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 24 लोग घायल हैं। अधिकतर घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

You may have missed

Share