August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दीपावली के दीपक लेने महारानी पहुची कुम्हार मंडी, मिट्टी के दीपक हटडी और गुल्लक की कि खरीदारी,कुम्हारो के हाथ से बने मिट्टी के सामानो की जमकर की तारीफ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान *vocals for local* के निमित टिहरी से *भाजपा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी* ने देहरादून कुम्हार मंडी में कुम्हार भाइयों के हाथ से बने मिट्टी के दिए, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, हटडी आदि दिपावली के सामान की खरीदारी की I
*कार्यक्रम संयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सचिन गुप्ता* ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी आव्हान पर आज देश में घरेलू उत्पादनों की बिक्री कहीं गुना बढ़ गई है जिससे गरीब परिवार की अर्थिक स्थिति सुधर रही है वो दिन दूर नहीं है जब छोटे छोटे कुटीर उद्योगों के दम पर देश विश्व की महा शक्ति बनेगा I
इस अवसर पर राजकुमार तिवारी, मधु जैन सुरेश प्रजापति, एच पी सिंह, दीवान प्रजापति, गौरव बक्शी, अनूप कुमार, ईश्वर सिंह ठाकुर, अजय सिंह आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थि रहे

You may have missed

Share