*कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 महिला अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 500-500 कुल 1000 पव्वे देशी शराब जाफरान की गई बरामद
दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व श्री भाष्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर से दिनांक 25-01-2023 को 02 नफर महिला अभियुक्ता क्रमशः 1-तारावती पत्नी दयाराम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-55 व 2- सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-29 वर्ष को 500-500 कुल 1000 पव्वे देशी शराव जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया, दोनो महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर अलग-अलग मु0अ0सं0-39/2023, मु0अ0सं0-40/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । दोनो महिला अभियुक्ताओं को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम/ पता गिरफ्तार महिला अभियुक्त*
*========================*
1- तारावती पत्नी दयाराम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-55 ।
2- सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-29 वर्ष ।
*महिला अभियुक्ताओं से बरामद माल का विवरण*
*========================*
1- देशी शराब जाफरान-1000 पव्वे ।
*पुलिस टीम*
*========================*
1-व0उ0नि0 श्री दीपक रावत कोतवाली पटेल में जनपद देहरादून ।
2- उ0नि0 श्री ओमप्रकाश चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- महिला उ0नि0 श्रीमती ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
5- कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 रवि शँकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7- कानि0 अरशद कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9- कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10- कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से होगी मतदान प्रक्रिया
वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मॉक अभ्यास 22 जनवरी को, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा
पीआरएसआई का तीन दिवसीय 46 वा राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न, देहरादून चैप्टर के ए एन त्रिपाठी आउटस्टैंडिंग अवार्ड और अनिल सती बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड और से सम्मानित।