December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की मुस्तैदी आई काम गणतंत्र दिवस पर “ड्राई-डे” के दिन दो महिला शराब तस्करो को किया गिरफ़्तार, एक हजार शराब के पव्वे किये बरामद।

 

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 02 महिला अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 500-500 कुल 1000 पव्वे देशी शराब जाफरान की गई बरामद 

 दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद मे मादक पदार्थों की रोकथाम / तस्करी व बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व श्री भाष्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की गयी, जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर से दिनांक 25-01-2023 को 02 नफर महिला अभियुक्ता क्रमशः 1-तारावती पत्नी दयाराम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-55 व 2- सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-29 वर्ष को 500-500 कुल 1000 पव्वे देशी शराव जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया, दोनो महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर अलग-अलग मु0अ0सं0-39/2023, मु0अ0सं0-40/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । दोनो महिला अभियुक्ताओं को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम/ पता गिरफ्तार महिला अभियुक्त*

*========================*

1- तारावती पत्नी दयाराम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-55 ।
2- सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ब्रहमपुरी ट्यूबैल नं0-04 छठ ग्राउण्ड के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-29 वर्ष ।

*महिला अभियुक्ताओं से बरामद माल का विवरण*
*========================*

1- देशी शराब जाफरान-1000 पव्वे ।

*पुलिस टीम*
*========================*
1-व0उ0नि0 श्री दीपक रावत कोतवाली पटेल में जनपद देहरादून ।
2- उ0नि0 श्री ओमप्रकाश चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- महिला उ0नि0 श्रीमती ज्योति कन्याल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- हेड कानि0 मनोज कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
5- कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 रवि शँकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7- कानि0 अरशद कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
9- कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
10- कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Share