August 11, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की मुस्तैदी आई काम चैकिंग के दौरान दो संदिग्धो पर पाया काबू ,लूट के इरादे से घुमते खुखरी सहित दो बदमाश चढे पुलिस के हत्थे।

 

 

 

 

 

रिपोर्ट-हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

राजधांनी के सहसपुर थाने ने आजकल सफाई अभियान चलाया हुआ है वो भी अपराधीयो की सफाई का जिसके चलते पुलिस अपराधिक छवि के लोगो पर पैनी नजर रखते हुए उनकी हर गतिविधियो को देख रही है इसी वजह से हरबर्टपुर पुलिस चौकी पर तैनात कां० अमित कुमार*कॉ० मनवीर भंडारी*का० नवबहार ने दो बदमाशो को चैकिंग के लिए रोक कर पूछताछ की तो कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाये तलाशी के दौरान दोनो के पास अवैध धारदार खुखरी मिलते ही तीनो सिपाही सकते मे आ गये खुखरी रखने का कारण जनते ही तीनो सिपाहीयो के पैरो तले की जमीन खिसक गई ये दोनो अभियुक्त इन हथियारो के बल पर कही लूट करने के इरादे से घर से निकले थे नाजायज हथियार मिलते ही तीनो सिपाही दोनो आरोपीयो को थाने लेकर पहुचे तो पता चला की ये पहले भी अवैध नशे के की तस्करी मे जेल जा चूके है फिलहाल पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली ।

*अभियुक्त का नाम पता*
===================
1- नदीम पुत्र याकूब अली निवासी टॉपी मोहल्ला सभावाला रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष

2- इसरार पुत्र लियाकत अली निवासी टॉपी मोहल्ला सभावाला रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

*अभियुक्त गणों का अपराधिक इतिहास*

1- अभि० इसरार- 391/19 धारा – 8/21/60 NDPS ACT चालानी थाना सहसपुर
2- अभि० नदीम- 88/21 धारा – 8/21/29/60 NDPS ACT चालानी थाना सहसपुर

*बरामदगी विवरण*

02 अदद अवैध खुखरी

*पुलिस टीम*
1- *कां० अमित कुमार*
2- *कॉ० मनवीर भंडारी*
3- *का० नवबहार सिंह*

You may have missed

Share