December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मसूरी पुलिस की तत्परता से बची दो पर्यटको की जान,आधी रात दो घायलो को 300 मीटर गहरी खाई से निकल कर भेजा अस्पताल, गंभीर चोटो के चलते दोनो को मैक्स मे किया गया रैफर।

समय 23:34 बजे थाना कोतवाली मसूरी देहरादून पर 112 कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी से हाथी पाव मोटर मार्ग पर नाग मंदिर से आगे दो व्यक्ति खाई में गिर गए हैं इस सूचना पर तत्काल कोतवाली मसूरी से रात्रि अधिकारी मैं हमराही कर्मचारी गणों के मैं आपका उपकरण सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो घटनास्थल के पास दो व्यक्ति करीब 300 मीटर खाई में गिरे थे जिन्हें तत्काल पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा रेस्क्यू किया गया तथा घायलों को अपनी पीठ पर लादकर मुख्य मोटर मार्ग पर लाया गया पुलिस की तत्परता से उक्त दोनों व्यक्तियों को सकुशल निकालकर चिकित्सालय भेजा गया जिसमें दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मैक्स अस्पताल देहरादून भेजा गया । पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों का सफल रेस्क्यू किया गया । जिसकी स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी

घायलों के नाम पते –
01-*उत्कृष्ट कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी बसंत विहार जनपद देहरादून*

*02-अमरजीत सिंह चौहान पुत्र रामदयाल चौहान निवासी मोहल्ला धर्माबाद थाना मदार
जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश*

पुलिस टीम

1एस आई = प्रमोद शाह। 2 विक्रम सिह होमगार्ड। 3 फायर ब्रिगेड टीम मसूरी

You may have missed

Share