August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

धूंप और बारिशं मे भी कर्तव्यनिष्ठ से डटे पुलिस कर्मीयो को अब मिलेगी राहत ,रोटरी क्लब मसूरी कआ ने पुलिस कर्मीयो को छातो का किया वितरण,बरसात और धूंप से होगा बचाव।

रोटरी और सेवा दोनो एक दुसरे का पर्याय माने जाते है रोटरी सदस्य समय समय पर ये बात साबित भी करते रहते है ताजी बानगी देखने को मिली पहाडो की रानी मसूरी मे जहां रोटरी मसूरी द्वारा मसूरी में अनेक स्थानों पर 20 बडे छाते बाटे गये ये छाते ख़ासकर पुलिस विभाग के कर्मियों को बांटे गये जिससे की वह अपना कार्य धूप हो या बारिश ठीक प्रकार से कर सके रोटरी क्लब का प्रयास रहता है की वो शहर के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलें और सभी की मदद करें।
रोटरी अध्यक्ष फिरोज अली,रजत अग्रवाल, योगिता गुप्ता, शैलेन्द्र कर्नवाल अर्जुन केंन्थुरा ,नरेंद सहनी मौजूद रहे।

You may have missed

Share