मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 09/02/2025 को कैंट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भत्ता ग्राउंड यमुना कॉलोनी के पास से 01 अभियुक्त दीपक चन्द्र को 8.91 ग्राम अवैध स्मैक मय स्कूटी संख्या UK 07 FN 0750 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से स्मैक बेच कर अर्जित की गई 14000/- रु0 की धनराशि बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट पर मु0अ0स0 -27 /2025 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
दीपक चंद आगरी पुत्र बलवंत राम, निवासी हरिपुर नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी*
(1) 8.91 ग्राम अवैध स्मैक।
(2) वाहन संख्या UK07 FN 0750 (स्कूटी)
(3) रूपये 14,000/- नगद
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 कमलेश गौड़
(2) का0 योगेश सैनी
(3) का0 अवनीश कुमार
(4) का 0 तरुण नेगी
More Stories
यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 2 इन्टरसेप्टर वाहन
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने फौजियों के साथ मनायी होली
सीएम के संकल्प से दूरदराज, सुदूरवर्ती क्षेत्र त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्ष्ता करेंगे डीएम, डीएम संग सभी अधिकारी त्यूनी चकराता करेंगे प्रवास