March 16, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की थाना कैंट पुलिस ने अवैध नशे पर किया बड़ा प्रहार, एक अवैध नशे के कारोबारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से करीब दस ग्राम अवैध स्मैक की बरामद l

 

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है। 

उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 09/02/2025 को कैंट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भत्ता ग्राउंड यमुना कॉलोनी के पास से 01 अभियुक्त दीपक चन्द्र को 8.91 ग्राम अवैध स्मैक मय स्कूटी संख्या UK 07 FN 0750 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से स्मैक बेच कर अर्जित की गई 14000/- रु0 की धनराशि बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट पर मु0अ0स0 -27 /2025 धारा 8/21/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 

*नाम पता अभियुक्त*

 

दीपक चंद आगरी पुत्र बलवंत राम, निवासी हरिपुर नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

 

*बरामदगी*

 

(1) 8.91 ग्राम अवैध स्मैक।

(2) वाहन संख्या UK07 FN 0750 (स्कूटी)

(3) रूपये 14,000/- नगद

 

*पुलिस टीम*

(1) उ0नि0 कमलेश गौड़ 

(2) का0 योगेश सैनी 

(3) का0 अवनीश कुमार 

(4) का 0 तरुण नेगी

You may have missed

Share