August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा कुलदेवी महांलक्ष्मी आरती के आयोजन मे उमडा वैश्य समाज , देर रात तक जमे रहे समाज के लोग

 

भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर मां कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक महाआरती व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड में आयोजित किए गए।

प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल जी ने बताया कि आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद नरेश बंसल, वित्त एवम शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,विधायक सविता कपूर,विनोद चमोली, खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ ही भा.वैश्य महासंघ के संरक्षक राजेंद्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल जिला अध्यक्ष विनोद गोयल महामंत्री विवेक अग्रवाल महिला अध्यक्ष रमा गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

केसर तिलक से किया द्वार पर स्वागत व दीप प्रज्वलन

कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले समस्त अतिथियों को मातृशक्ति द्वारा केसर तिलक लगाकर स्वागत किया गया, इस के साथ प्रवेश द्वार पर कुलदेवी मां लक्ष्मी जी की भव्य प्रतिमा के सम्मुख एक एक दीप प्रज्वलित कराया जा रहा था, जिससे समस्त वातावरण जगमग जगमग हो गया।

पं0 पवन गोदियाल, टीवी कलाकार कविता गोदियाल एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किये भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इस अवसर पर पंडित पवन गोदियाल जी व टीवी कलाकार कविता गोदियाल उनकी टीम ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से जुड़े अद्भुत प्रसंग, झांकी के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही साथ भजनों की मधुर ध्वनि पर कलाकारों ने भव्य मयूर नृत्य से समां बांध दिया ।इसी के साथ उन्होंने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
एक कार्यक्रम जिसमें महाराजा अग्रसेन उनके मित्र इंद्रदेव और कुबेर और उनके पीछे साक्षात महालक्ष्मी का दरबार का बहुत मनमोहक था।
अंतिम प्रस्तुति अष्टरूप में मां लक्ष्मी की झांकी रही , जिसमें माता के अष्टरूप के दर्शन दर्शाए गए और माता के इसी रूप की सामूहिक आरती की गई।

कुलदेवी महालक्ष्मी जी ने की धन की वर्षा

जिस घड़ी का कार्यक्रम में इंतजार रहता है उस चाह को पूरी करते हुए लक्ष्मी जी की पात्र बनी कन्या ने सभी श्रद्धालुओं को खजाने के रूप में धन राशि भेंट की श्रद्धालुओं में खजाना पाने की होड़ सी लग गई।

सुंदर थाली संस्था द्वारा आरती के लिए की गई भेंट

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा रहा था, पंजीकृत परिवार को एक थाली आरती के लिए संस्था द्वारा भेंट की गई, उसी थाली से सामूहिक आरती की गई।

दिव्य, अद्भुत व अलौकिक के साथ ही सम्मोहन कर गई सामूहिक आरती

अंत में कार्यक्रम में पधारे माननीय गणमान्य व आयोजक मंडल के साथ ही आम श्रद्धालुओं आदि द्वारा जव कुलदेवी महालक्ष्मी जी की आरती प्रारंभ हुई तो सैकड़ों प्रज्वलित ज्योत एक अद्भुत अनोखी और सम्मोहन कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।

जोड़ने का पर्व है दीपावली:विनय गोयल

प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय विनय गोयल जी ने कहा कि दीपावली का पर्व हमें एक दूसरे के साथ मिलकर रहना सिखाता है यह पर्व आस्था, प्यार बलिदान और त्याग का पर्व है उन्होंने कहा कि बाहर के उजाले तो हम दीप प्रज्वलित कर कर सकते हैं लेकिन यदि हम मन के अंधकार को भी दूर करें तभी हमारे यह पर्व सार्थक है।

बुराइयों भी करें दूर:नरेश बंसल

राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल ने कहा कि जैसे हम दीपावली के पर्व पर घर की सफाई करते हैं इसी प्रकार हमें अपने मन में बैठी कुरीतियों की भी त्याग कर सफाई करनी चाहिए और अच्छे व रचनात्मक कार्य से देश व प्रदेश की उन्नति में सहायक बनना चाहिए।

समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक थे महाराजा अग्रसेन:प्रेमचंद अग्रवाल

केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद का सबसे बड़ा प्रवर्तक बताया उन्होंने कहा कि एक रुपया और एक ईंट के माध्यम से उन्होंने समाज को जोड़ने का कार्य किया जिसका अनुसरण हम सब को भी करना चाहिए साथ ही उन्होंने दीपावली का पावन पर भाईचारे और आपस में मिलकर मनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव माननीय विजयवर्गीय जी टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद नरेश बंसल प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल , विनय गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, राजेंद्र प्रसाद गोयल, महामंत्री विवेक ,मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल ,संजय कुमार गर्ग, महिला अध्यक्षा रमा गोयल, सुधीर अग्रवाल ,संजय गुप्ता ,शिखर कुच्छल, संजय गर्ग, अजय गर्ग, महावीर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल इत्यादि मौजूद रहे

You may have missed

Share