उत्तराखंड मे चल रही शीतलहर और कोहरे के चलते लोग अपने अपने घरो मे दुबकने को मजबूर हो रहे है ऐसे मे स्कूली बच्चो के सामने सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूल जाने को लेकर होती है जिसके चलते उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने भारी कोहरे और बारिश और बर्फबारी की आशंका को मद्देनजर रखते हुए सभी शासकीय/ अशासकीय और प्राइवेट स्कूलो को 15 जनवरी तक ना खोलने का फरमान जारी कर दिया है अब ये सभी शिक्षण संस्थान 15 जनवरी के बाद ही खुलेगे।


More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !