
युवराज सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार )सहारनपुर
आज थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम ने गश्त चैकिंग के दौरान कमेला रोड पर गस्त करते हुए पानी की टंकी की तरफ से नौजवान लडके को चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो पुलिस टीम को देखकर लड़का वापस मूड कर भागने लगा तो शक के आधार पर थाना मण्डी पुलिस टीम ने भाग कर लड़के को पकड़ लिया तलाशी के दौरान युवक के पास से अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ पूछने पर लड़के ने बताया की वो इस चाकू के दम पर किसी घटना को करने के इरादे से घूम रहा था लेकिन पुलिस को देखकर डर के मारे वापस मूड गया था पकडे गए आरोपी का नाम शाहनवाज़ पुत्र सलीम निवासी पीर वाली गली बताया जा रहा है पुलिस को आरोपी के कब्ज़े से 01 चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया!

More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और एस.टी.एफ की टीम ने 25 हज़ार के इनामी बलात्कार के आरोपी आरिफ को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल की फरारी भी नहीं आई आरोपी के काम,
खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास, सांसद खेल महोत्सव से मिल रहा छुपी प्रतिभाओं को मंच:सांसद डा. नरेश बंसल !
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !