September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दहेज हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ़्तार ,दहेज के लिए हत्या का था आरोप।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस ने दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी मिली कि*दिनांक 2.11.2022* को थाना सहसपुर पर वादी निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर ने अभियुक्त 1 – सौरभ ठाकुर (पति) 2 – बलबीर सिंह (ससुर ) 3 – अनीता ठाकुर (सास ) 4 – गौरव ठाकुर (देवर) 5 – सोनी रावत (ननंद ) 6 – परिपूर्ण (नंदोई ) के द्वारा अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मांग पूरा ना होने पर दहेज हत्या कर देने के संबंध में दिया जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 326 /22 धारा आईपीसी 304B/ 498A आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा उच्च अधिकारी गणों को घटना से अवगत कराया गया *उक्त अभियोग की विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय द्वारा संपादित की जा रही थी* विवेचना में अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करने पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी हेतु विवेचक महोदय द्वारा थाना सहसपुर को अधिकार पत्र जारी किया गया जिस के क्रम में दिनांक 6.11.22 में फरार चल रहे अभियुक्त *सौरभ ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कृषाली थाना राजपुर देहरादून उम्र 24 (मृतका का पति)* को गिरफ्तार किया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुध्दोवाला भेजा गया..

 

*नाम पता अभियुक्त*

”””””””””””””””””””””

1 – सौरभ ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कृषाली थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

””””””””””””””

1 – उप निरीक्षक श्री ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला

2 – कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला

You may have missed

Share