August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

प्रेम धाम मे बरसा tiki का प्रेम , बुजुर्गो ने नवाजा शुभाशीष से ,मिली ढेरो दुआये

 

Tiki देहरादून मे अपने फॉलोवर का दायरा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है tiki की मून फैमिली पहले तो सिर्फ युवाओ और बच्चो की पसंद थी लेकिन अब तो tiki ने बुजुर्गो का भी दिल जितना शुरू कर दिया जिसके बाद अब tiki का मून फैमली का मतलब मनोरंजन नही रहा बल्की एक परिवार बन गया , ये साबित कर दिया आज प्रेम धाम की बुजुर्ग महिलाओ ने जो परिवार का मतलब ही भूल चुकी थी प्रेम धाम मे ये बुजुर्ग काफी लम्बे समय से रह कर अपना अंतिम समय ऐकांत वास की तरह बिता रही थी लेकिन tiki की मून फैमली लीडर मिसेज मून के ग्रूप ने उन्हे एक दिन के लिए अपनो की कमी दूर करने मे मदद की आज tiki की मून फैमली ने बुजुर्ग महिलाओ का मन जितने की भरपूर कोशिश की जिसमे मून फैमिल लिडर मिसेज मून जो tiki की ब्ल्यू टिक क्रिएटर का तमगा लिए हुई है सफल भी हुई इस बात का सबूत ये विडिओ है जिसमे बरसो से प्रेम धाम मे ऐकांकी जीवन यापन कर रही एक बुजुर्ग महिला मिसेज मून और आचार्य वर्षा माटा के साथ सुर मे सुर मिला कर “ये चांद ये चाँदनी फिर कहा सुन ले दिल की दास्तान गाना गा रही है

 

और खुल्म खुल्ल प्यार करेगे हम दोनो ,इस दुनिया से नही डरेगे हम दोनो ,गाना गाकर यादे ताजा कर रही है । कहते है अच्छा समय खत्म जल्दी होता सो मून फैमिली का आज का दिन ढलने लगा तो मिसेज मून की सहयोगीयो ने जिनमे मुख्य रूप वर्षा माटा,जानू माटा,सोनिका, और आयुष ने सभी से इजाजत लेकर भरे मन से विदा इस वायदे के साथ ली कि फिर जल्दी मुलाकात होगी ,मगर ये बुजुर्ग महिलाये शायद यही सोच रही होगी कि

अबके बिझडे तो शाायद ख्वाबो मे मिले

जैसै गुुलाब के सूखे फूल किताबो मे मिले

 

You may have missed

Share