नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसकी बानगी मसूरी के एक होटल मे देखने को मिली जहा दो युवको ने CCTV को धता बताते हुए होटल के रिसैप्शन से गल्ले का ताला तोड कर सारे रूपये चुरा कर फरार हो गये होटल स्टाफ को जब सुबह चोरी का पता लगा तो तुरंत राम प्रसाद बडोनी पुत्र रविदत्त बडोनी निवासी होटल शिवा पैलेस, कुलड़ी मसूरी,मे तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके होटल के रिसैप्शन में रात्रि के समय घुसकर रिसैप्शन का लॉक तोड़कर गल्ले में रखें रुपए चोरी कर लिए हैं। दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 76/22 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया होटल के कैमरो मे दो लोग चोरी करते हुए साफ साफ दिखे तो पुलिस ने नशे की लत वालो को खंगालना शुरु कर दिया जिसके चलते पुलिस दोनो अपराधीयो तक पहुंच गई पकडे दोनो आरोपी क अभिषेक तथा लक्ष्मण निवासी मसूरी को चूनाखाला मसूरी से चोरी की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त गण को अंतर्गत धारा 457/380/411/34 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- अभिषेक पुत्र जगमोहन निवासी वार्ड नं0 04, बाईपास रोड, वुडस्टॉक स्कूल फरक्लब मसूरी, उम्र 18 वर्ष
2.- लक्ष्मण खत्री पुत्र अनिल खत्री निवासी वार्ड नं0 04, बाईपास रोड, वुडस्टॉक स्कूल फरक्लब मसूरी, उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी
==================
1- चोरी किए गए रुपयों में से 10,600/-रु नगद
2.- चोरी के पैसो से लिया गया मोबाईल फोन
3- चोरी में प्रयुक्त स्कूटी
*पुलिस टीम :-*
{1) व0उ0वि0 गुमान सिंह नेगी
(2) उ0नि0 भावना
{3} का. अमित रावत
{4} का. सुधांशु चौधरी
{5} का. सुनील कुमार
(6) का. प्रदीप गिरी
More Stories
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के चार जनपदों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त