विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की कोतवाली पुलिस ने घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा खुलासा करते हुए घटना में शामिल किरायेदार अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया है पकड़ी गई अभियुक्ता ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम था अभियुक्ता के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी व नगदी बरामद हुईं है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 11/08/2025 को वादी राहुल सूयवंशी निवासी: 59 गांधी ग्राम कोतवाली नगर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि उनके किराये पर रहने वाली महिला पूजा उर्फ रंभा व उसके नाबालिक पुत्र द्वारा वादी के घर से कीमती ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 297/25, धारा – 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक- 13/08/2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्ता पूजा उर्फ रम्भा को हिन्दु नेशनल स्कूल के पास से गिरफ्तार करते हुए घटना में शामिल विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस टीम को घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य नगदी बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसके नाबालिग पुत्र द्वारा वादी की गाडी खडी करने के बहाने से गाडी में रखी उनकी अलमारी तथा लॉकर की चाबी चुराकर उनकी डुब्लीकेट चाबी बनवा ली थी तथा वादी व उनके परिजनों के बाहर जाने पर अभियुक्ता द्वारा मौका देखकर अपने पुत्र के साथ लॉकर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली थी, जिसे अभियुक्ता बेचने की फिराक में थी।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता:-*
1- पूजा उर्फ रंभा पत्नी ललन निवासी ग्राम चरमरपा थाना कोचाधामन जिला किशन गंज, बिहार हाल पता गांधी ग्राम कावंली रोड उम्र 30 वर्ष
02: विधि विवादित किशोर
*बरामदगी:-*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित मूल्य 05 लाख रू0
2- घटना में चोरी की गई नगदी 4800/- रू0
*पुलिस टीम
01- अ0उ0नि0 सर्वेश कुमार
02- कां0 आशीष राठी
03- कां0 मुकेश चंद
04- म0का0 रूपा रानी
05- म0का0 सन्जो
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त