आज दिनांक 21-03-23 को को थाना आईटीआई में उप निरीक्षक प्रदीप भट्ट जोकि आज थाना प्रभारी के चार्ज पर भी था, को सूचना मिली कि उसके थाना क्षेत्र में एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं l
उप निरीक्षक प्रदीप भट्ट द्वारा उक्त सूचना पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, उसके द्वारा न तो घटनास्थल जाकर घायलों से मुलाकात की गई l
शिकायतकर्ता द्वारा इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को इस संबंध में जानकारी दी गई l
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उप निरीक्षक प्रदीप भट्ट थाना आई0टी0आई0 द्वारा गंभीर प्रकरण में कोई कार्यवाही न कर, लापरवाही बरतने पर तत्काल लाइन हाजिर किया गया l
More Stories
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !