*मानसिक रूप से विक्षिप्त व लावारिस व्यक्ति के चोटिल होने पर थाना चोरगलिया में तैनात आरक्षी द्वारा स्वयं करवाई गई उसकी मरहम पट्टी*
कई दिनो से चोरगलिया क्षेत्रांतर्गत एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लावारिस रूप से घूम रहा था, जिसके हाथों में गंभीर चोट लगने के कारण वह दर्द से कराह रहा था क्योंकि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था। अतः कोई भी स्थानीय व्यक्ति उसकी मदद करने से कतरा रहे थे।
जब आज ड्यूटी पर जाते समय चोरगलिया थाने में तैनात आरक्षी दिनेश कुमार की नजर उस पर पड़ी तो उक्त आरक्षी दिनेश कुमार से यह सब देखा नही गया। आरक्षी द्वारा अपनी मानवता का परिचय देते हुए तत्काल मौके पर ही नजदीकी क्लिनिक से डॉक्टर को बुलाकर ना सिर्फ उसकी मरहम पट्टी करवाकर दवा इत्यादि दिलवाई गई। बल्कि उसके लिए नजदीकी रेस्टोरेंट से खाने की व्यवस्था भी करवाई गई
More Stories
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !
जुगाड़ वाहनों पर परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप,