July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बुलेट हंटर चलाने के शौक ने दो युवकों को खिला दी जेल की हवा, टिहरी मुनि की रेती पुलिस ने बाइक चुराने के आरोप मे दो चोरो को किया गिरफ्तार !

 

टिहरी पुलिस ने चोरी की बुलट मोटर साईकिल के साथ दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है प्राप्त सुचना के आधार पर दिनांक 03-07-2025 को थाना *मुनिकीरेती* पर वादी करन पुत्र पवन कुमार निवासी- 14 बीघा वार्ड नंबर 6 ढालवाला मुनिकीरेती द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध स्वयं की बुलट मोटरसाइकिल चोरी करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीन रावत चौकी प्रभारी तपोवन के सुपुर्द की गयी।

*श्री आयुष अग्रवाल* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

*दिनांक 04-07-2025* को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी तपोवन क्षेत्र से *अभि0 प्रेम तोमर पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी- म0न0 96/1 विवेक विहार थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष व अभि0 प्रभजोत पुत्र बलविंदर निवासी-रुड़की रोड पाक के पास कृष्णा नगर थाना पल्लवपुरम मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से *ROYAL INFIELD HUNTER BULLET MOTERCYCLE* बरामद हुई।अभि0गण शातिर किस्म का अपराधी है। अभि0गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभि0गण को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

➡️ *नाम पता अभियुक्तगण:-* 1- प्रेम तोमर पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी- म0न0 96/1 विवेक विहार थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष 2-प्रभजोत पुत्र बलविंदर निवासी-रुड़की रोड पाक के पास कृष्णा नगर थाना पल्लवपुरम मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

➡️ *बरामदगी विवरण*

1- ROYAL INFIELD HUNTER BULLET MOTERCYCLE

 

➡️ *पुलिस टीम*

1-उoनिo प्रवीन रावत चौकी प्रभारी तपोवन थाना मुनिकीरेती 2- हेoका0 सुरेश रमोला थाना मुनिकीरेती 3- हे0का0 कपिल थाना मुनिकीरेती 4- हे0का0 धर्मपाल थाना मुनिकीरेती 5- हे0का0अजय वीर थाना मुनिकीरेती

 

 

You may have missed

Share